सुलतानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण में विपक्ष के बाईकॉट पर मेनका गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्वतंत्र लोकतंत्र का परिचायक नहीं है. विपक्षी दलों को बात करनी चाहिए थी.
मेनका गांधी का स्वागत
सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम सुलतानपुर पहुंचीं. जहां पर उन्होंने अपने आवास पर उमड़ी भीड़ से समस्याएं सुनीं और उसका समाधान किया. इस दौरान अलीगंज टोल पर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीक से उनका स्वागत किया.
विपक्ष को करनी चाहिए थी वार्ता
राष्ट्रपति अभिभाषण प्रकरण पर विपक्ष के बहिष्कार पर मेनका गांधी ने कहा कि अच्छा होता कि वह आकर बात कर लेते. सोमवार से पार्लियामेंट शुरू हो रही है. जो विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, स्वतंत्र और स्वच्छ लोकतंत्र के लिए वार्ता अवश्यक है.
ये हैं कार्यक्रम
मेनका गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अखंड नगर में पॉलिटेक्निक विद्यालय का शुभारंभ करेंगी. इसी बीच वे 125 वर-वधु के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. साथ ही वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण कर महिलाओं को सहूलियत की सौगात देंगी.