सुलतानपुर : सांसद खेल स्पर्धा में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सांसद मेनका गांधी ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय रत्न बताया. कहा कि बस थोड़े से हुनर की और जरूरत है. ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं. इस दौरान उन्होंने सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने व सीडीएस बिपिन रावत के असामयिक निधन को राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया.
गौरतलब है कि सांसद मेनका गांधी जिला पुलिस लाइन में गुरुवार को आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं थीं. वहीं, जिले के पुलिस लाइन में आयोजित इस खेल प्रतियोगिताओं में कई विद्यालयों के जूनियर और सीनियर बच्चों ने प्रतिभाग किया.
छात्रों के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, दौड़ के साथ अन्य कई प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह की तरफ से इसका आयोजन किया गया.
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हमारे बच्चे प्रतिभाशील हैं. बस इन्हें थोड़ा सा हुनर मिल जाए तो यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सैल्यूट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही ग्राम पंचायतों में खेल मैदान चयनित कर आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाने का वादा किया.