उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रैली में सांसद मेनका गांधी बोलीं, सुलतानपुर में भी है पूर्वांचल का एक माफिया - Nagar Nikay Chunav 2023

सांसद मेनका गांधी इन दिनों सुलतानपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कई जनसभाओं को संबोधित किया. साथ ही उन्होंने सुलतानपुर के माफिया पर भी निशाना साधा.

etv bharat
सांसद मेनका गांधी

By

Published : May 2, 2023, 8:06 PM IST

सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुरःजिले में सीएम योगी के जनसभा स्थल का मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों ने भूमि पूजन किया है. इसी के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और उनके भाई यशभद्र सिंह मोनू पर परोक्ष हमला किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल का एक माफिया सुलतानपुर में भी है, लेकिन उसकी अब कमर टूट चुकी है.

बता दें कि सांसद मेनका गांधी इन दिनों सुलतानपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन नगर पंचायत प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने सांसद मेनका गांधी लंभुआ पहुंची थी, जहां मेनका गांधी ने माफिया अतीक और मुख्तार पर हुई कार्रवाई के सवाल पर भद्र बंधुओं का नाम लिए बगैर तंज कस डाला. सांसद ने कहा ये भी पूर्वांचल का एक हिस्सा है. यहां भी एक माफिया होता था, जिसकी इस वक्त कमर टूटी हुई है.

हम चाहते हैं लोग कहें अयोध्या से भी सुंदर है सुलतानपुर
सांसदमेनका गांधी ने कहा कि आम आदमी शराफत से जीना चाहता है. वो नहीं चाहता कोई किसी से डरे, किसी की वजह से अपना दरवाजा बंद रखे. वहीं, सांसद ने कहा कि 'हम सुलतानपुर व नगर पंचायतों को ऐसा चमकाना चाहते हैं कि जब यहां से लोग अयोध्या जाएं तो कहें यह शहर व नगर पंचायत अयोध्या से भी सुंदर है'.

कई सभाओं को मेनका गांधी ने किया संबोधित
सांसद मेनका गांधी ने कहा कि 'हर मां चाहती है कि उसका घर साफ सुथरा व सौंदर्य भरा हो, जिसके लिए मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशियों को जिताना जरूरी है. केंद्र व राज्य की सरकार के बाद नगर निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी. मेनका गांधी ने आज लंभुआ, कोइरीपुर व सुलतानपुर में 12 से अधिक सभाओं को संबोधित किया.

रजवाहा में पानी छोड़ने का दिया निर्देश
मेनका गांधी ने सीता कुंड घाट पर महिला मोर्चा के संबोधन को भी संबोधित किया. लंभुआ के वेदूपारा में रामगंज रजवाहा में पानी नहीं छोड़े जाने की शिकायत पर फौरन संबंधित अधिशासी अभियंता से फोन पर बातचीत कर रजवाहा में पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया.

पढ़ेंः केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के बाद अब उन्हीं का नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details