सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को अमीर बनने का बहुत ही बेहतरीन फार्मूला सुझाया है. दरअसल, सुलतानपुर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती का निर्माण शुरू हुआ था, जिसने अब साकार रूप ले लिया है. सांसद मेनका गांधी ने धोपाप की महिलाओं से मिलकर कहा कि यदि आप इसी तरह संघर्ष करती रहीं तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा.
उन्होंने कहा कि यही ब्रांड और आपकी मेहनत आपको अमीर बनाएगी. इस ब्रांड के जरिए जीवनोपयोगी 40 उत्पाद निर्मित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार काम करने की जरूरत है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएंगी. सांसद ने कहा कि हम अपने लोगों को अमीर बनना चाहते हैं, खास तौर पर महिलाओं को. अगरबत्ती, मेहंदी, साबुन यह सब शुरुआती कदम है. यह पहला चरण है काम करने का. यह बहुत लंबा चरण है, लगातार काम करने की जरूरत है.
सुलतानपुर से मुंबई के लिए तुलसी एक्सप्रेसःउन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. अब सुलतानपुर को लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है.