उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को दिए अमीर बनने के टिप्स, चंद्रयान-3 की सफलता पर बोलीं-कमाल कर दिया - चंद्रयान 3 मिशन

भाजपा सांसद मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की महिलाओं से मुलाकात करके उनके उत्पाद अगरबत्ती और धूपबत्ती को देखा. साथ ही सांसद ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 2:26 PM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से भाजपा सांसद मेनका गांधी ने महिलाओं को अमीर बनने का बहुत ही बेहतरीन फार्मूला सुझाया है. दरअसल, सुलतानपुर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से धोपाप ब्रांड अगरबत्ती व धूपबत्ती का निर्माण शुरू हुआ था, जिसने अब साकार रूप ले लिया है. सांसद मेनका गांधी ने धोपाप की महिलाओं से मिलकर कहा कि यदि आप इसी तरह संघर्ष करती रहीं तो धोपाप ब्रांड देश का ब्रांड बन जाएगा.

उन्होंने कहा कि यही ब्रांड और आपकी मेहनत आपको अमीर बनाएगी. इस ब्रांड के जरिए जीवनोपयोगी 40 उत्पाद निर्मित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि लगातार काम करने की जरूरत है. इससे महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो जाएंगी. सांसद ने कहा कि हम अपने लोगों को अमीर बनना चाहते हैं, खास तौर पर महिलाओं को. अगरबत्ती, मेहंदी, साबुन यह सब शुरुआती कदम है. यह पहला चरण है काम करने का. यह बहुत लंबा चरण है, लगातार काम करने की जरूरत है.

सुलतानपुर से मुंबई के लिए तुलसी एक्सप्रेसःउन्होंने बताया कि उनके प्रयास से शुरू की गई मुंबई जाने की तीसरी ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. अब सुलतानपुर को लोगों को सप्ताह में 6 दिन मुंबई जाने के लिए ट्रेन की उपलब्धता हो गई है. इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है.

अगरबत्ती धूपबत्ती का प्रशिक्षण शिविरःसांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन कादीपुर नगर पंचायत के सभागार का लोकार्पण किया. इसके साथ ही मेनका गांधी ने कादीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और वहां पौधरोपण भी किया. बजरंग नगर बाजार में समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे अगरबत्ती धूपबत्ती के प्रशिक्षण शिविर का भी उन्होंने निरीक्षण किया.

चंद्रयान-3 मिशन को लेकर कही बड़ी बातःकादीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने चंद्रयान-3 की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने पूरी दुनिया में भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है. मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इसरो के वैज्ञानिकों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कमाल कर दिया.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे अयोध्या के संत, बाले-'स्वामी प्रसाद मौर्य क्षमा मांगें या पार्टी करे निष्कासित'

Last Updated : Aug 30, 2023, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details