सुलतानपुर: वाराणसी से लखनऊ के बीच शुरू हुई नयी शटल ट्रेन को सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वरुणा एक्सप्रेस बंद होने के बाद यह नई ट्रेन सेवा शुरू की जा सकी है. इससे दैनिक यात्री को आर्थिक सहूलियत मिलेगी और रोजाना नौकरी पर आने-जाने वालें लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी.
वाराणसी से कानपुर के बीच चलने वाली वरुणा एक्सप्रेस बंद होने की वजह से सुलतानपुर से लखनऊ और वाराणसी जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. दैनिक यात्रियों को काफी मुश्किलें रोडवेज के सफर में आ रही थी. किराया अधिक होने से दैनिक यात्रियों को कई गुना अधिक रोडवेज में भुगतान करना पड़ रहा था.
सांसद मेनका गांधी के प्रयास से वाराणसी लखनऊ के बीच विशेष रेल सेवा शुरू की गई है. बुधवार को मेनका गांधी ने सुलतानपुर जंक्शन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.