उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर को दी 2 करोड़ की सौगात - सुलतानपुर

सुलतानपुर पहुंची भाजपा सांसद मेनका गांधी ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, कृत्रिम दांत का वितरण किया. मेनका गांधी ने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी
बीजेपी सांसद मेनका गांधी

By

Published : Mar 5, 2021, 12:23 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी नेसुलतानपुर में दिव्यांग जनों को पौने दो करोड़ की सौगात दी है, जिसमें ट्राई साइकिल, कृत्रिम दांत, वैशाखी, चश्मा शामिल हैं. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दो से तीन बार दिव्यांग तोहफा लेकर गए हैं. इसी तरह सुलतानपुर के लोग भी लाभान्वित होते रहेंगे. उन्होंने लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सुलतानपुर पहुंची बीजेपी सांसद मेनका गांधी

सांसद मेनका गांधी सुबह लगभग 10:30 बजे अपने निर्धारित कार्यक्रम से 10 मिनट विलंब से जिला पंचायत सभागार पहुंची. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हम आपको 1:45 करोड़ की सौगात दे रहे हैं, जिसमें ट्राई साइकिल, बैसाखी समेत अन्य उपकरण आपके सहयोग और जीवन को आसान बनाने के लिए शामिल हैं.

सांसद ने ज्ञापित किया धन्यवाद

सांसद मेनका गांधी ने मंच पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया और सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. पूरे जिले के तकरीबन सभी ब्लॉकों से आए दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण भेंट किए गए. इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, प्रतिनिधि रंजीत कुमार मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी मौजूद रहे. मंच का संचालन समाजसेवी अनिल द्विवेदी ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details