उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इस वजह से की इंटरचेंज की मांग - ayodhya news

सांसद मेनका गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे रोकने के लिए इंटरचेंज बनाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद त्वरित इलाज के लिए इंटरचेंज बनाने को सांसद मेनका गांधी ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद त्वरित इलाज के लिए इंटरचेंज बनाने को सांसद मेनका गांधी ने अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

By

Published : May 6, 2022, 4:01 PM IST

सुल्तानपुरः सांसद मेनका गांधी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के तहसील बल्दीराय के निकट मुसाफिरखाना अयोध्या में इंटरचेंज की सुविधा के लिए अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि यहां इंटरचेंज बनने से लखनऊ व गाजीपुर तथा जिला मुख्यालय सुल्तानपुर जाने में सुविधा होगी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के आरंभ में तहसील बल्दीराय स्थापित नहीं हुई थी किंतु ब्लॉक, थाना, व अस्पताल संचालित थे. बल्दीराय तहसील बन जाने के उपरांत क्षेत्र का विकास हुआ है. जनता का आवागमन एवं आवासीय गतिविधियां बढ़ी हैं.

बल्दीराय तहसील की सैकड़ों बीघा जमीन परियोजना के लिए ली गई थी. बल्दीराय तहसील के निकट इंटरचेंज न होने के कारण अक्सर हादसे हो जाने पर घायलों को बल्दीराय की सीएचसी में इलाज नहीं मिल पाता है. घायलों को हलियापुर या कूरेभार जाना पड़ता है.

यूपीडा के मुख्य अधिशासी अधिकारी अवनीश अवस्थी को लिखे पत्र में बताया कि यूपीडा इंजीनियर से वार्ता करने पर पता चला कि 20 किलोमीटर से कम दूरी पर इंटरचेंज दिए जाने का नियम नहीं है. हालांकि जानकारी करने पर मालूम हुआ कि यूपीडा की ओर से अकबरपुर सुल्तानपुर मार्ग पर किलोमीटर 137 पर इण्टरचेंज सुविधा स्वीकृत की गई है जबकि इसकी कूरेभार इंटरचेंज से 14 किलोमीटर की दूरी है.

इसी प्रकार हलियापुर इण्टरचेंज (किलोमीटर 81) से बल्दीराय की दूरी 15 किलोमीटर है. कूरेभार से यह दूरी 26 किलोमीटर है. इस आधार पर कूरेभार इंटरचेंज से 26 किमी दूरी देखते हुए बल्दीराय के निकट इंटरचेंज मंजूर किया जाना जनहित में जरूरी है. आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सांसद ने यह मांग की है.


सांसद की इस पहल का प्रतिनिधि रणजीत कुमार, बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, संजय सिंह त्रिलोकचंदी, भाजपा नेता राजधर शुक्ला, प्रदीप शुक्ला, अशोक सिंह, गांधी सिंह, रमेश तिवारी, मुकेश अग्रहरि, डॉ. बलराम मिश्रा, अरुण द्विवेदी, महेश सिंह, उमेश सिंह बाबी, अवधेश दुबे, प्रदीप यादव, सूर्यभान पांडेय आदि ने सराहना की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details