सुलतानपुर: तकनीकी दक्ष बेरोजगार युवा और युवतियों को रोजगार दिलाने की दिशा में सांसद मेनका गांधी ने बड़ा वादा किया है. अपने सुलतानपुर दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि वे केंद्र सरकार से इस दिशा में बात करेंगी और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित कराने का प्रयास करेंगी. सांसद ने माना कि अभी तक जिले की झोली इस दिशा में खाली रही है. सांसद मेनका गांधी सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र पहुंचीं. यहां गलहिता, प्रतापपुर कमैचा, सेमरी झालियावां, सराय मंगापुर, चौरा समेत कई गांव में उन्होंने भ्रमण किया. इस दौरान मंगलवार को उन्होंने गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का पुलिस विभाग से आह्वान किया.
इसे भी पढ़ेंःमेनका गांधी ने न्यायपालिका पर उठाए सवाल, बोलीं- एक समान न्याय व्यवस्था होनी चाहिए
मेनका गांधी ने कहा कि प्रबुद्धजनों को आगे आना होगा, ताकि भ्रष्टाचार और दबंगई पर नियंत्रण किया जा सके. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी एमएलसी चुनाव के लिए शैलेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में लोगों से मतदान करने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का दूसरी बार आना बहुत ही शुभ संकेत है. चीनी मिल के जीर्णोद्धार के लिए साढ़े छह सौ करोड़ रुपये की स्वीकृति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से देने की बात भी दोहराई. उन्होंने कहा कि नए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करा कर बेरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास करेंगी.
सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे बहुत ही अच्छे रहे. सुलतानपुर की एक सीट हमें नहींं मिली, बहुत कम मतों के अंतर से वह रह गई. अगले चुनाव में हम उसे हासिल कर लेंगे. आप लोगों को क्या-क्या चाहिए यह मुझे बता दीजिए. हमें सड़कों की, ट्रांसफार्मर की और घर-घर पानी की जरूरत है. एक बार हमारी सरकार शपथ ले लेगी तो चीनी मिल बनना शुरू हो जाएगा. हमारी मांग है कि 122 सड़कें बनाई जाए जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के दौरान खराब हो गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप