सुलतानपुर :जिले के धनपतगंज इलाके के एक गांव में दिव्यांग की बेटी की शादी में मदद के लिए सांसद और डीएम ने हाथ बढ़ाया है. दोनों एक अभिभावक की तरह मदद कर रहीं हैं. रविवार को युवती की बारात आनी है. शादी में अफसर बारात की अगवानी करेंगे. शादी में मदद मिलने पर दिव्यांग पिता को काफी राहत मिली है. इस सहयोग की बदौलत बेटी की शादी धूमधाम से करने का उनका सपना पूरा हो रहा है.
बात दें कि धनपतगंज ब्लॉक के रामनगर पूरे चेती ग्राम सभा के राम आचार्य दिव्यांग हैं. वह गंभीर बीमारी के ग्रसित हैं. उनकी दोनों आंखों से कुछ दिखाई नहीं देता है. उनके कोई बेटा नहीं है, घर की माली हालत ठीक नहीं है. घर में जीविकोपार्जन का कोई सहारा नहीं है. दो बीघा खेती से ही किसी तरह परिवार गुजारा करता है. उनकी पांच बेटियां हैं. इनमें दो की वो पहले शादी कर चुके हैं, जबकि तीसरे नंबर की बिटिया अमृता का उन्होंने ब्याह तय कर दिया है. रविवार को बारात आनी है. शादी तय करने के बाद उन्हें शादी के खर्च की फिक्र सताने लगी थी.
डीएम जसजीत कौर ने भी परिवार की मदद की. डीएम जसजीत कौर ने बेटी के पिता को 11 हजार नकद देकर सहयोग किया, वहीं सांसद ने 5100 का सहयोग दिया. इससे पहले भाजपाइयों ने 21 हजार कैश व सामान दिया था. इसके अलावा बेटी को साड़ी, सूट, ट्रॉली बैग, एक गिफ्ट के अलावा 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, मिठाई और एक शाल भी भेंट किया है. भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक/भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने इस दिशा में पहल शुरू की थी. इसके बाद जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर युवती की शादी के लिए अभिभावक के रूप में सामने आए.
विधायक ने दिया डबल बेड व सोफा :तीन दिन पहले इसौली विधायक ताहिर खान मदद के लिए आगे आए थे. विधायक ने बिटिया की शादी के लिए डबल बेड और सोफा जिसकी कीमत 30 हजार रुपए है, भेंट किया था. विधायक ने कहा कि बिटिया के शादी में हर संभव मदद करूंगा. चार दिन पूर्व परिवार कि दयनीय स्थिति को देखते हुए भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने परिजनों को गद्दा, चीनी, रिफाइंड तेल, ड्रेसिंग टेबल, साड़ी, कपड़ा, अलमारी व जरूरी गहने एवं खाद्य सामग्री व 21 हजार रुपए नगद भेंट किया था.
यह भी पढ़ें :बल्दीराय में बन रहा प्रदेश स्तरीय स्टेडियम, एक साथ हो सकेंगे क्रिकेट और फुटबॉल मैच