सुलतानपुरःजिले में कथित तौर पड़ोसी को मां पर डोरे डालते देख बेटों का खून खौल गया, जिसके बाद उन्होंने पड़ोसी युवक के सीने में गोली दाग दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. वहीं, इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल घटना जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के एक गांव का है. घायल महेंद्र कुमार की भाभी प्रीति दुबे ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि भोर में महेंद्र घर से शौच के लिए जा रहा था. सुबह करीब 5:30 बजे क्षेत्र के ही गांव के दो आरोपी घात लगाकर बैठे थे. इस दौरान इन लोगों ने महेंद्र के बाएं हाथ के नीचे सीने में गोली दाग दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में महेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से गंभीर स्थिति में सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजने की तैयारी की जा रही है.