सुलतानपुर: जनपद में एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एक मां-बेटी न्याय के लिए फफक-फफक रो पड़ी. दरअसल, मामला एक किसान की बेटियां का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किए जाने का है. पीड़िता कूरेभार थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगा रही है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.
सुलतानपुर: दबंगों से परेशान मां-बेटी ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
यूपी के सुलतानपुर में शुक्रवार को एक मां-बेटी न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंची. पीड़िता कूरेभार थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगा रही है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है.
मामला कूरेभार थाना क्षेत्र का है. थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. कार्यालय में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. आरोप है कि गांव के रहने वाले सुनील सिंह और भूपेंद्र सिंह आए दिन उनके साथ अभद्रता करते हैं. बीते 9 जुलाई को उन्होंने घर में घुसकर मारपीट भी की. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
फफक-फफक कर रो रही मां-बेटी ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे. मेरे घर में शौचालय और स्नानघर नहीं है. घर में मेरी बेटी नहा रही थी. इस दौरान विपक्षियों ने उसका वीडियो बना लिया. वे अब वीडियो व्हाट्सएप और फेसबुक पर वायरल कर रहे हैं, जिससे हम अपनी बेटी की शादी न कर सकें. मेरे पति सीधे-साधे हैं. विपक्षी मुझे सताने के लिए षड्यंत्र रचते हैं. थानाध्यक्ष कूरेभार मनोज तिवारी ने कहा कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.