सुलतानपुरः जिले के लंभुआ तहसील मुख्यालय पर दिनदहाड़े मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना के पीछे की वजह तलाश रही है. दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लंभुआ कस्बा निवासी रामसुख मोरिया सब्जी की दुकान लगाकर आजीविका चलाते हैं. मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में रामसुख मौर्य की पत्नी शकुंतला (50) और बेटी विजयलक्ष्मी ( 21) घर में मृत अवस्था में मिली. दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है. मौके पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने मामले की जांच पड़ताल की बात कही है.
यह भी पढ़ें:Acid attack: पहले दिया तीन तलाक, फिर पत्नी पर फेंका तेजाब, चेहरा समेत पूरा शरीर झुलसा