सुलतानपुर: जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने घटना की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाली नाबालिग किशोरी के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म के समय उस किशोरी की फोटो अपने कैमरे में खींच ली. आरोपी युवक ने किशोरी को धमकाते हुए कहा कि मामले के बारे में किसी को कुछ न बताए.