सुलतानपुर:बहुजन समाज पार्टी से सांसद रहे मोहम्मद ताहिर खान ने लोगों से डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार 5 से 6 फुट का सोशल डिस्टेंस बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि 1 फुट की सोशल डिस्टेंस कोई मायने नहीं रखती है. सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना वायरस को हराया जा सकता है. पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य बजट बढ़ाए जाने का आह्वान किया है.
लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस मुस्लिम भाई भी लॉकडाउन का करें अनुपालन
कोरोना वायरस के बढ़ते राष्ट्रीय और प्रादेशिक प्रतिशत पर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान ने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाई भी लॉकडाउन का अनुपालन करें, जिससे कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके.
मोहम्मद ताहिर खान ने लोगों को कोरोना के प्रति किया जागरूक
पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाकर रखिए, 1 फुट की डिस्टेंस के कोई मायने नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 5 से 6 फुट की सोशल डिस्टेंस आवश्यक है. इसे हमें बनाकर रखना होगा. इसे बहुत गंभीरता से लें. भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क जरूर लगाएं. घर पहुंच कर नहाएं और खुद को सैनिराइज करें. यह हमारे लिए बचाव के तौर पर अनिवार्य हैं.
पीएम से स्वास्थ्य बजट बढ़ाए जाने का किया आवाहन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वास्थ्य बजट 1.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 4% तक करना चाहिए. विकसित देशों में स्वास्थ्य बजट अधिक है, जिसकी वजह से लोगों की स्वास्थ्य समस्याएं और जरूरतें पूरी होती हैं. भारत में इसे बढ़ाए जाने की परम आवश्यकता है. विकसित देशों में 7% तक स्वास्थ्य बजट देखा जाता है. ऐसी दशा में हमें अस्पताल बढ़ाने होंगे. सैनिटाइजर और मास्क की मुकम्मल व्यवस्था करनी होगी.