उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद मेनका गांधी की पहल : सुलतानपुर में बन रहा अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय - सांसद मेनका गांधी का सुलतानपुर दौरा

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दुर्घटनाग्रस्त और निराश्रित पशुओं के उपचार और संरक्षण के लिए बन रहा अत्याधुनिक पशु चिकित्सा (Modern Veterinary Hospital). सांसद मेनका गांधी के प्रयासों से शुरू हुआ निर्माण का कार्य. सुलतानपुर जिला मुख्य विकास अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे.

सांसद मेनका गांधी
सांसद मेनका गांधी

By

Published : Nov 26, 2021, 3:49 PM IST

सुलतानपर : दुर्घटनाग्रस्त और निराश्रित पशुओं के उपचार और संरक्षण के लिए पशु प्रेमी मेनका गांधी ने एक बार फिर पहल की है. सुल्तानपुर जिला मुख्यालय पर अत्याधुनिक पशु चिकित्सा (Modern Veterinary Hospital) बनाने की नींव रखी गई है. मुख्य विकास अधिकारी के साथ अपर मुख्य अधिकारी और सांसद प्रतिनिधि ने मौका मुआयना कर, जल्द से जल्द मॉडर्न वेटरनरी हॉस्पिटल (Modern Veterinary Hospital) का निर्माण करने को लेकर दिशा निर्देश दिया.


दरअसल, पशु प्रेम के चलते सांसद मेनका गांधी सुल्तानपुर में अच्छे कार्य किया करती हैं. इसी के क्रम में एक बड़ी उपलब्धि जिले को मिलने जा रही है. मॉडर्न पशु चिकित्सालय (Modern Veterinary Hospital) के रूप में शहर के गोलाघाट स्थित पशु चिकित्सालय को अत्याधुनिक पशु चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां पर कॉउ शेड, उपचार केंद्र और इनके संरक्षण के लिए पर्याप्त आधार ढांचा बनाया जाएगा. इसके जल्द से जल्द निर्माण को लेकर अधिकारी भी जोर-शोर से काम कर रहे हैं. बता दें, मौजूदा समय में उपकरणों की कमी और संसाधनों के अभाव के साथ ढांचागत भवन की भी कमी देखी जा रही है. इसके चलते पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है.

सुलतानपुर में बन रहा अत्याधुनिक पशु चिकित्सालय

सुलतानपुर जिले के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बताया कि सांसद मेनका गांधी के सहयोग से अत्याधुनिक पशु चिकित्सा केंद्र (Modern Veterinary Hospital) का गठन होने जा रहा है, ताकि यहां आपातकालीन स्थिति में दुर्घटनाग्रस्त व आपदा ग्रस्त पशुओं का उपचार हो सके. उन्होंने कहा- शेड निर्माण का कार्य चल रहा है. केंद्र सरकार से सांसद निधि आई है, और सांसद मेनका गांधी ने इसमें सहयोग करने को कहा है. इसी को लेकर हम लोग आज औचक निरीक्षण के लिए यहां आए हैं. हम लोग चिकित्सालय को मॉडर्न चिकित्सालय के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-संविधान दिवस पर बोले सीएम योगी, आपके व्यक्तिगत धर्म से बड़ा राष्ट्रधर्म

सुलतानपुर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि यहां पशुओं के लिए एंबुलेंस की भी सुविधा मुहैया कराने पर विचार चल रहा है. ताकि पशुओं की दुर्घटना की स्थिति में तत्काल मदद की जा सके. सही समय पर उनका उपचार किया जा सके. उन्होंने बताया कि शेड निर्माण कार्य चल रहा है. सांसद मेनका गांधी की तरफ से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए दिए जाने की बात कही गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details