उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष बोले, कोरोना महामारी में योगी सरकार फेल हो गई - samajwadi party conference in sultanpur

समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप आज सुलतानपुर पहुंचे. वे पूर्वांचल के दौरे पर निकले हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन.
सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन.

By

Published : Jul 23, 2021, 8:58 PM IST

सुलतानपुर:समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप ने पूर्वांचल के 10 जिलों के भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी नियंत्रित करने और अपराध पर लगाम कसने में योगी सरकार फेल साबित हुई है. महंगाई से आम नागरिक कराह रहा है. सपा के पूर्व सांसद और विधायकों ने एक मंच से कहा कि बेरोजगारी हर घर की समस्या बन गई है.

जिला मुख्यालय के खुर्शीद क्लब मैदान में सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित हुआ. पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी राजपाल कश्यप और पूर्व प्रदेश सचिव बीएम यादव का इसौली विधानसभा क्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने 2022 में अखिलेश सरकार आने का आह्वान किया. पूर्व विधायक अनूप संडा, पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव सहित समाजवादी पार्टी के संगठन कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:... तो इस सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के जरिए सियासी बैतरणी पार करना चाहती हैं मायावती

एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि आज हम पूर्वांचल के दौरे पर निकले हैं. सुलतानपुर के बाद जौनपुर में कार्यक्रम होगा. इसी कड़ी में चंदौली, इलाहाबाद सहित 10 जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम नियत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सबको दुख दिया है, सबको परेशान किया है. युवाओं को नौकरी नहीं मिली है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अनुसूचित जाति को आरक्षण की दी जा रही सुविधाओं को ले किया. प्रदेश में गुंडागर्दी और अपराध चरम पर है. कोरोना महामारी में प्रदेश सरकार फेल हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details