विधायक विनोद सिंह बोले ज्ञानवापी ऐतिहासिक भूल सुलतानपुर: जिला जंक्शन के बाहर स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 508 रेलवे स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम का सार्वजनिक प्रसारण किया गया. एलईडी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुलतानपुर के नागरिकों को संबोधित किया. पीएम को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हुई. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, शहर विधायक विनोद सिंह, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार, नगर पालिका चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख लंभुआ कुंवर बहादुर सिंह समेत बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.
रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यक्रम में पहुंचे लोग जिलाधिकारी जसजीत कौर एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा भी व्यवस्था का जायजा लेने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ राजकीय रेलवे पुलिस के थानाध्यक्ष और जवान मुस्तैद रहे. आधे घंटे तक चले संबोधन के दौरान रेलवे परिसर में निजी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था. मंच से सभी विधायकों ने भी नागरिकों को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्य की जमकर सराहना की. इस अवसर पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए सभी ने हुंकार भरी.
508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम पूर्व मंत्री और विधायक विनोद सिंह ने कहा कि देश में 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने जा रहा है. सुलतानपुर जंक्शन के पुनर्विकास के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि उन्होंने इतना बड़ा बजट सुलतानपुर के लिए दिया है. भ्रष्टाचार मुक्त भारत का संदेश प्रधानमंत्री जी ने दिया है. ग्राम पंचायतों में आज विभिन्न योजनाओं के जरिए संपन्नता और विकास पहुंच रहा है. इतनी योजनाएं हैं कि गिनाते गिनाते बहुत समय लग जाएगा. इतना धन भारत सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से सभी सहमत हैं. जैसे उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयों को यह मानना चाहिए कि यह एक ऐतिहासिक भूल है. इसके समाधान के लिए मुस्लिम भाइयों की तरफ से प्रयास होना चाहिए. 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निर्माण कार्यक्रम सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि नवनिर्माण योजना के दूसरे चरण में लंभुआ को भी शामिल किया गया है. जहां पर हमने प्रस्ताव तैयार कर लिया है. स्वीकृति के साथ वहां भी काम शुरू किया जाएगा. सुलतानपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या 4 के सुंदरीकरण और सभी यात्री सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए हम सभी एकजुट होकर काम करने को तैयार है.