उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा, बोले- सड़क पर ढंग से तारकोल लगाइए, कल जनता हमको कमीशनखोर कहेगी - sultanpur latest news

सुलतानपुर के एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पर सपा विधायक ताहिर खां बिफर गए. आखिर इसके पीछे की वजह क्या थी और उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं आगे.

अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा
अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा

By

Published : Mar 12, 2023, 6:49 PM IST

सुलतानपुर:इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय के पारा बाजार से तहसील के बीच लगभग दो करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है. रविवार को किसी ने विधायक ताहिर खां को सड़क निर्माण में धांधली की सूचना दी. ठेकेदार की तरफ से मिट्टी पर डामर की पेस्टिंग करने की सूचना पर सपा विधायक ताहिर निर्माण स्थल पर पहुंच गए. इस पर विधायक ने फोन पर एक्सईएन को चेतावनी देते हुए कहा कि कल नागरिक हमें कमीशनखोर कहते हुए गालियां देंगे. ऐसा काम करिए जिससे निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रहे. विधायक ताहिर खान ने कहा कि गुणवत्ता में कमी मिली तो इंजीनियर पर कार्रवाई होगी.

अफसर पर फूटा विधायक ताहिर का गुस्सा
पीडब्लूडी विभाग द्वारा बल्दीराय के पारा बाजार से तहसील के बीच करीब 12.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कमीशन खोरी के चलते गुणवत्ता को तार-तार कर दिया गया है. न तो जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और न ही ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह सड़क की गुणवत्ता की जांच करने अभी तक मौके पर पहुंचे हैं. मिट्टी पर डामर डालकर पेस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.

मालूम हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह का यह निवास क्षेत्र है. जहां से यह सड़क बनाई जा रही है. बावजूद इसके जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से एक बार भी मामले में जांच करने की आवश्यकता तक नहीं समझी गई. वहीं, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह भी चुप्पी साधे हुए हैं. नागरिकों के आक्रोश के बाद विधायक सक्रिय हो उठे हैं. उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कमीशनखोरी का आरोप बेबुनियाद:विधायक ताहिर खान पर भी ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ताहिर खान भी कमीशनखोरी के इस खेल में शामिल है. उधर, इस मामले को इसौली विधायक ताहिर खान ने तत्काल संज्ञान लिया. उन्होंने कहा सड़क में गुणवत्ता कम मिली तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी. विधायक ने कहा इसौली की जनता के हित में ही हम सारे फैसले लेते हैं. कमीशन खोरी का मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.


इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर ने कहा कि यह जो इसौली से बल्दीराय के बीच सड़क बनाई जा रही है, उसमें सफाई नहीं आ रही है. तारकोल की मिलावट कम मात्रा में देखी जा रही है. घटिया निर्माण को लेकर पब्लिक हमें गाली देगी. जनता कहेगी कि विधायक कमीशन खा गए हैं. वहीं,एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को फोन पर गुस्सा करते हुए कहा कि आपके ऐसे काम करने पर मीडिया ने हमें घेर रखा है और कल को जनता भी हम पर तमाम तरह के आरोप का लगाएगी. आप इस पर तत्काल एक्शन ले, पहले बहुरहवां से बल्दीराय के बीच पहले रोड की सफाई करवाए उसके बाद डामर बिछाया जाएगा. तारकोल की जितनी मात्रा की जरूरत है उतने का प्रयोग किया जाए और सड़की प्रॉपर सफाई की जाए.

यह भी पढ़ें: सपा विधायक ताहिर खां की मांग, लखनऊ से वाराणसी तक भूमिगत रेल पुलों पर लगाए जाएं वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट

ABOUT THE AUTHOR

...view details