सुलतानपुरःजिले में 10 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा का मामला गरमाता जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार कोइसौली विधानसभा सेसपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि आरोपी जिस भी जाति और धर्म के हों उन्हें बख्शा न जाए. वे इस मामले को सदन में उठाएंगे. साथ ही राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन देकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.
सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान सपा विधायक ने कहा कि जांच में जो अफसर दोषी मिलें उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि 'बल्दीराय थाना अध्यक्ष की संलिप्तता भी प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रही है. मैं यह मांग करता हूं कि उनके खिलाफ बर्खास्तगी या निलंबन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मामले में कुछ दिहाड़ी मजदूरों को टारगेट किया जा रहा है. मैं डीजीपी से मांग करता हूं कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए.
विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि इस मामले में मैं राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन भी दूंगा, जिन लोगों ने शांति व्यवस्था को खराब करने की साजिश रची हो, वह चाहे जिस जाति और धर्म के हों, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. लोगों ने धर्म स्थल को तोड़ने की कोशिश की है. महिलाओं के साथ अभद्रता की है, बुजुर्गों को मारा है. चाहे वे भाड़े में लाए गए अपराध करने वाले लोग हो या दोषी अफसर, ऐसे अवांछित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. हमारी प्रदेश सरकार से मांग है कि जिन लोगों के घर जलाए गए हैं, उनके प्रार्थना पत्र लेकर भी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. वहीं, विधायक का बयान आने से ऐसे लोगों को राहत मिली है, जो फंसने की आशंका से घर छोड़कर भाग गए थे.
बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास दुर्गा पूजा विसर्जन यात्रा के दौरान 10 अक्टूबर को डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में झड़प हो गई थी. इसमें लगभग 12 लोगों को गंभीर चोटें आईं थी. वहीं, दो सिपाही भी जख्मी हो गए थे. पुलिस की तरफ से मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और अब तक 34 से अधिक लोग जेल भेजे जा चुके हैं.
पढ़ेंः डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी