सुलतानपुर:लंभुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की खरीद में जिलाधिकारी की संलिप्तता का दावा करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र लिखा है. पत्र में दर्शाया गया है कि किस तरीके से वाट्सएप ग्रुप पर जिलाधिकारी का हवाला देकर भुगतान करने का दबाव बनाया गया. विधायक ने यह भी कहा कि जिलाधिकारी सी इंदुमती की संलिप्तता की उनके पास पूरे प्रमाण मौजूद हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आह्वान किया है.
विधायक ने डीएम पर लगाए गंभीर आरोप, पूरा मामला ग्राम पंचायतों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर की खरीद से जुड़ा हुआ है. इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया गया है. 2 हजार 800 रुपये शासनादेश के बावजूद 9 हजार 990 रुपये का भुगतान किया गया. इस पूरे प्रकरण को विधायक देवमणि दुबे ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई दी. मामले में शिथिलता देख देवमणि दुबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम योगी को लिखा गया पत्र. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में विधायक की तरफ से कहा गया है, 'जिले में कोविड-19 व आवश्यक सामग्री, जो सम्बन्धित रहीं, महंगी कीमत पर खरीदी गई. इसकी शिकायत प्रमुख सचिव से की गई. जिलाधिकारी द्वारा प्रेस वार्ता कर मुझे सार्वजनिक रूप से झूठा साबित करने की कोशिश की गई है.'
विधायक देवमणि द्विवेदी ने 24 जुलाई के शासनादेश का जिक्र करते हुए कहा कि कई दिन तक महंगी कीमत पर क्रय की गई सामग्री का भुगतान भी किया गया और जिलाधिकारी तरफ से कोई रोक नहीं लगाई गई. विधायक की तरफ से जारी पत्र में वाट्सएप ग्रुप पर अफसरों के तरफ से डीएम का हवाला देकर जल्द भुगतान का दबाव भी बनाया गया है, जिसका उनके पास पर्याप्त सबूत मौजूद है.
ये भी पढ़ें:सुलतानपुर: ऑक्सीमीटर-थर्मामीटर खरीद भ्रष्टाचार मामले में DPRO सस्पेंड
विधायक की तरफ से जारी पत्र से प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है. प्रशासनिक इकाई को दबाव में देखा जा रहा है. जिलाधिकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाने से गुरेज करती देखी जा रही हैं. वहीं विधायक के समर्थकों का कहना है कि जिलाधिकारी के स्थानांतरण तक विधायक आक्रामक रुख अपनाए रहेंगे.