सुलतानपुर: प्रॉपर्टी डीलर को अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून डाला. आनन-फानन में परिजन और स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस गोलीकांड से क्षेत्र में खौफ का आलम व्याप्त है. जानकारी के मुताबिक जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले खैंचला कला गांव में केदारनाथ तिवारी लंबे समय से प्रॉपर्टी का काम करते रहे थे. उनके पिता चंद्र देव तिवारी उनके अभिभावक के रूप में परिवार की देखरेख करते रहे हैं. गांव में एक दुकान पर खड़े होने के दौरान अज्ञात बदमाशों ने केदारनाथ तिवारी को ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी नगर राधवेंद्र चतुर्वेदी व नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय मौके पर पहुंचे. इधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम के जरिए हत्या के पीछे का राज खोलने का प्रयास करेगा.