सुलतानपुर: अयोध्या-प्रयाग बाईपास पर एक युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है. गुरुवार को असलहाधारी बदमाश युवक से बाइक और पैसे लूट कर फरार हो गए. घटना जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
बता दें कि लूटपाट की यह घटना प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र निवासी नियाज खान के साथ हुई है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पीड़ित नियाज खान सुल्तानपुर पहुंचा था. सुपर मार्केट में अपना काम निपटाकर रात में घर वापस लौट रहा था. तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या-प्रयाग बाईपास पर बाईक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. इसके बाद असहलाधारी बदमाशों ने उसकी बाइक और जेब में रखे 10 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पर्स में पैसे के अलावा एटीएम कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात भी बताए जा रहे हैं.