सुलतानपुर: बदमाश अब भरोसा जीत कर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बदमाश मदद के बहाने एक अधेड़ महिला के पास पहुंचे. चेक भरवाकर 25 हजार निकलवाएं. भरोसा जीतने के बाद बैंक के सामने से रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित महिला फूट-फूट कर रोने लगी. स्थानीय लोगों ने महिला को गोसाईगंज थाने पहुंचाया है.
क्या है मामला
जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर संगत निवासी दीनानाथ की पत्नी कला देवी को प्रधानमंत्री आवास के तहत पैसा मिला था. पति दीनानाथ मजदूरी करता है, इसलिए लंबे समय से महिला प्रधान से घर बनवाने के लिए योजना का लाभ देने की मांग कर रही थी. कला देवी पैसा निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा गई थी. महिला को बैंक से पैसे निकालने के नियम नहीं पता थे. महिला कला देवी के पास कुछ युवक आए. मदद करने के नाम पर युवकों ने माताजी कह कर चेक भरवाया. बैंक की औपचारिकता पूरी कराई और पैसा निकलवा दिया.
इसी बीच भरोसा जीतने के बाद मौका पाते ही युवक बैंक के सामने से 25 हजार रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला फूट-फूट कर रोने लगी. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. ग्राम प्रधान समेत अन्य लोगों की मदद से पीड़िता को गोसाईगंज थाने पहुंचाया गया. लूट की घटना से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का माहौल गर्म है. भरोसे में लेकर लूट करने की वारदात अनोखी किस्म की है. जिस पर पुलिस भी अचंभित है.