उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे के लुटेरे: मारपीट कर ट्रक चालक से लूटे 20 हजार

पंजाब से कोयला लेकर आ रहे एक ट्रक में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चालक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और 20000 नकद लेकर फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार के बजाय घटनास्थल को लेकर आपस में विवाद पर अड़ी है.

ट्रक चालक से लूटे 20 हजार
ट्रक चालक से लूटे 20 हजार

By

Published : May 29, 2021, 9:03 PM IST

सुलतानपुर :हाईवे पर एक बार फिर से लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना लखनऊ-बलिया हाईवे की है. पंजाब से कोयला लेकर आ रहे ट्रक में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूटपाट को अंजाम दिया है. चलती ट्रक में बदमाशों ने चालक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया और 20000 नकद लेकर फरार हो गए.

लखनऊ-बलिया हाईवे पर लूट

पंजाब के चालक सुखदेव सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी लतारा, संगरुर जिला लुधियाना राज्य पंजाब से कोयला ट्रक लेकर सुल्तानपुर पहुंचा. इसके बाद लखनऊ-बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पकड़ते हुए कादीपुर की तरफ जा रहा था. शुक्रवार की देर रात बदमाश लिफ्ट लेने के बहाने ट्रक में सवार हुए और जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट शुरू कर दिया. चालक के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. जख्मी हालत में उसे आयुपुर थाना जयसिंहपुर पेट्रोल टंकी के निकट छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर 108 एंबुलेंस सेवा पहुंची और जख्मी चालक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-UP Board 10th की परीक्षा निरस्त, जुलाई के दूसरे सप्ताह में हो सकती है 12वीं की परीक्षाएं

क्या बोले कोतवाल

कोतवाल जयसिंहपुर बेचू यादव कहते हैं कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से बदमाश ट्रक पर सवार हुए. अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. ₹20,000 नकद की लूट की बात कही जा रही है. मामले में पुलिस की तरफ से जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक बिपिन कुमार मिश्र ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. ट्रक पुलिस की अभिरक्षा में लिया गया है.

घटना से व्यापारियों में गुस्सा देखा जा रहा है. व्यापारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर तमाम सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं व्यापारी मामले में जल्द खुलासे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details