सुलतानपुर : जिले के मोतीगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के कई घरों में मंगलवार की रात बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया. एक चाय दुकानदार और दलित के घर जबरन तलाशी लेते हुए नकदी ले भाग निकले. वहीं आटा चक्की पर एक वृद्ध महिला को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
पत्थर से किया वृद्धा को लहूलुहान
बदमाशों ने चाय दुकानदार को लूटा, पत्थर से किया वृद्ध महिला को लहुलुहान
सुलतानपुर जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने एक चक्की की दुकान में सो रही महिला पर पत्थर से हमला कर दिया. हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
जिले के बलिया राजमार्ग से सटे सुलतानपुर कला गांव में मुन्नी देवी पत्नी ज्ञान चंद्र पांडे की आटा चक्की की दुकान है. मुन्नी देवी बेलवारी गांव की रहने वाली हैं. मंगलवार की रात वह चक्की पर सो रहीं थीं. इसी दौरान रात के समय चक्की में घुसे बदमाश दुकान में घुस गए और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर मुन्नी देवी को पत्थर से मारकर घायल कर दिया. बुरी तरह से घायल मुन्नी देवी को जिला अस्पताल सुलतानपुर से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है.
वहीं दूसरी जगह चाय की दुकान पर काम करने वाले राम तिलक पुत्र हंसराज पर भी बदमाशों ने हमलाकर घायल कर दिया. बदमाशों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और चाय बिक्री का ढाई हजार रुपए लेकर भाग निकले. इसी तरह राम तिलक पुत्र हंसराज के घर में भी बदमाशों ने तांडव किया. सूचना पर जांच टीम क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह मौके पर पहुंचे व घटनास्थल की जांच पड़ताल कर पीड़ित परिजनों से बात की. पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.