उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण बैंक में असलहाधारी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 50 हजार रुपये... - gramin bank robbery

असलहे के बल पर दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से लूटे 50 हजार रुपये. बैंक में पैसे जमा करने गया था पीड़ित.

etv bharat
ग्रामीण बैंक में असलहाधारी बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटे 50 हजार रुपये

By

Published : Jan 10, 2022, 8:45 PM IST

सुल्तानपुर :जिले में कुड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो असलहाधारी बदमाशों ने एक व्यक्ति से 50,000 रुपये लूट लिए. पैसे लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शूरू कर दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, कुड़वार थाना क्षेत्र के रंकेडीह गांव निवासी मेराज बैंक में पैसा जमा करने गया था. जब मेराज पैसा जमा करने पहुंचा, तो बैंक के गेट के पास 2 लोगों ने असलहे के बल पर उससे 50,000 रुपये छीन लिए और फरार हो गए. लूटेरों के नाम मोनू व असगर बताए जा रहे हैं. मोनू धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर सरकंडे डीह का रहने वाला है. जबकि असगर कुड़वार थाना क्षेत्र के असरोगा गांव का रहने वाला है.

इस बाबत एसपी डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण बैंक में लूट की घटना बताई जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पैसे लूटने वाले शक्स और पीड़ित दोनों एक दूसरे को जानते हैं. दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेनदेन की बात सामने आ रही है. जांच करके सत्यता के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

इसे पढ़ें- आचार संहिता उल्लंघनः घर पर हजारों समर्थक जुटाने पर इमरान मसूद के खिलाफ रिपोर्ट...

ABOUT THE AUTHOR

...view details