सुलतानपुर: बदमाशों ने शनिवार को टेंपो चालक पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर गांव के निकट का है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पूरे प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है.
सुलतानपुर में बदमाशों ने टेंपो चालक पर की फायरिंग - लंभुआ कोतवाली
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में बदमाशों ने टेंपो ड्राइवर पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में टेंपो चालक बाल-बाल बचा. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से तीन कारतूस बरामद किया है. मामला लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के हथोड़ा निवासी शाहिद पुत्र मोहम्मद कासिम शंकरगढ़ से लंभुआ को जा रहे थे. वे टेंपो चलाते हैं और इसी के सहारे अपनी आजीविका चलाते हैं. शनिवार की देर शाम शंकरपुर पर वह सवारी उतारकर टेंपो लेकर घर की तरफ लौट रहे थे, तभी गांव के पास ही एक बाइक पर सवार बदमाशों ने उन पर तमंचे से फायरिंग कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
फायरिंग की सूचना पर स्थानीय परिजन दौड़े. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि चालक जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने मौके से तीन कारतूस बरामद किए हैं. पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.