उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने घर लौट रहे पान विक्रेता को मारा चाकू - miscreants attacks shopkeeper with knife in sultanpur

यूपी के सुलतानपुर में अज्ञात बदमाशों ने पान विक्रेता को चाकू मार दिया. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Feb 14, 2021, 2:32 PM IST

सुलतानपुर:दुकान बंद कर घर लौट रहे पान विक्रेता को अज्ञात बदमाशों ने चाकू मार दिया. गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के निकट से जुड़ी हुई है.

अंधेरे में हुआ हमला
कुड़वार थाना क्षेत्र के हसनपुर इमामगंज निवासी नौशाद उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र मोहर्रम अली लोदीपुर गई गांव के पास से दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहे थे. रात के अंधेरे में जैसे ही हसनपुर गांव के निकट पहुंचे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां इमरजेंसी कक्ष में तैनात चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढे़ं-धर्म बदलकर शादी करने वाली MBA छात्रा समेत तीन पर चोरी का मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details