उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 तक हो सकती है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की शुरूआत- जय प्रताप सिंह - minister in charge jai pratap singh reached in sultanpur

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुरू करने का कार्य अभी दो साल और टाल दिया गया है. गुरूवार को जिले में आये प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि 2022 तक इस योजना की शुरूआत की जायेगी.

2022 तक एक्सप्रेस वे की हो सकती है शुरूआत

By

Published : Sep 19, 2019, 7:59 PM IST

सुलतानपुर:जिले के कूरेभार कस्बे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को शुरू किया जा रहा है, जिससे भारतीय वायुसेना आपातकालीन स्थिति में फाइटर प्लेन उतार सके. गुरुवार को जिले में चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने 2022 में इसके शुरू होने की बात कही है.

2022 तक शुरू हो सकता है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे.

इसे भी पढ़ें :- वाराणसी फोरलेन के निर्माण में 350 करोड़ रुपये का घोटाला, डीएम बोलीं- अफसरों से हुई चूक

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे योजना की शुरूआत
लखनऊ से बलिया तक के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने सुलतानपुर में स्पष्टीकरण दिया. बताते चलें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय, सदर, जयसिंहपुर और कादीपुर तहसील से होते हुए बलिया की ओर रवाना होगा. लगभग ढाई सौ किलोमीटर का दायरा पार करते हुए बलिया की तरफ जाएगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मिट्टी पाटने का काम लगभग पूरा हो चुका है और ढांचा निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है. इसके पूर्व 2020 तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को शुरू करने की योजना थी लेकिन अब इसे 2022 तक शुरू किया जा सकेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 2022 शुरू करने की योजना है. जिले में काफी काम हो चुका है. टेंडर आमंत्रित करने और ढांचा निर्माण करने की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. उम्मीद है 2022 तक हम से शुरू कर देंगे.
-जय प्रताप सिंह, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details