सुलतानपुर: गुजरात के सूरत और पंजाब के जालंधर से आने वाले प्रवासी श्रमिक कांग्रेस और बीजेपी को अलग-अलग श्रेय दे रहे हैं. कुछ यात्रियों का कहना है कि सोनिया गांधी की तरफ से उन्हें टिकट मुहैया कराया गया है, तो कोई बीजेपी को कह रहा है. वहीं अन्य यात्रियों ने इसे ओछी राजनीति भी करा दिया है.
सुलतानपुर: दूसरे राज्यों से अपने जनपद पहुंचे यात्री, अलग-अलग पार्टियों को दे रहे श्रेय - lockdown effect
लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं में होड़ मची है. वहीं अपने घर पहुंच रहे कुछ यात्री कांग्रेस को इसका श्रेय दे रहे हैं तो कुछ बीजेपी को. वहीं काशी प्रांत उपाध्यक्ष ने इसे कांग्रेस की ओछी राजनीति करार दिया है.
migrant laborers arrived sultanpur
सोनिया गांधी के श्रेय से मुसाफिरों के पहुंचने की बात एकदम असत्य है. यह ओछी राजनीति है. सस्ती लोकप्रियता लेने के लिए यह कुछ लोगों का रेलवे स्टेशन पर जलपान खानपान समेत सारी व्यवस्था की गई थी. वहां से रोडवेज बसों के जरिए इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया है.
रामचंद्र मिश्र, काशी प्रांत उपाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें-अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा