उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्र निर्माण को मजबूती देने में सक्षम हैं आंगनबाड़ी कार्यकत्री: मेनका गांधी

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को जनपद का दौरा किया. जिले की सीमा पर मौजूद भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित भी किया.

By

Published : Sep 8, 2019, 3:27 PM IST

सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर:अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनिका गांधी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी की फौज देश की फौज है, जो देश को नया स्वरूप दे सकती हैं. मेनका गांधी ने लोगों से कुपोषण के खिलाफ जंग छेड़ने का अपरोक्ष रूप से आह्वान किया.

मेनका गांधी का सुलतानपुर दौरा.

इसे भी पढ़ें:-सोनभद्र में श्रम कल्याण परिषद अध्यक्ष का दौरा, योजनाओं का लिया जायजा

अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर मेनिका गांधी -

  • पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंची.
  • रविवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे सुलतानपुर में अलीगंज के रास्ते दाखिल हुईं.
  • उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में स्वागत अभिनंदन किया.
  • एक कार्यक्रम में उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
  • उन्होंने कहा कि चिकित्सक, शिक्षक से कहीं अधिक राष्ट्र निर्माण को मजबूती देने में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सक्षम हैं.
  • उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी देश की फौज है, जो देश को नया स्वरूप दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details