उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर को अलग पहचान देना चाहते हैं पीएम मोदी और सीएम योगी: मेनका गांधी - सुलतानपुर समाचार

यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची. इस दौरान वह पीएम मोदी और सीएम योगी के जमकर कसीदे पढ़ते नजर आईं.

etv bharat
बीजेपी सांसद मेनका गांधी.

By

Published : Dec 27, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 6:31 PM IST

सुलतानपुर: शुक्रवार को बीजेपी सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर पहुंची. मेनका गांधी जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उच्च गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ जिले को एक अलग पहचान देना चाहते हैं. साथ ही कहा कि सुलतानपुर को एक ताकत के रूप में देखना चाहते हैं, यही वजह है कि इस दिशा में पीएम मोदी और सीएम योगी के द्वारा कई कदम भी उठाए गए हैं.

बीजेपी सांसद मेनका गांधी.

मेनका गांधी ने बाहुबली चंद्र भद्र सिंह और उनके भाई यश भद्र सिंह पर हमला करते हुए कहा कि पहले यहां आंतक का माहौल था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद से यहां बदलाव दिख रहा है. पहले यहां सरकारी बसें नहीं चलती थी और अब बसें भी चलती हैं. एक बार उन्होंने सरकारी बसें बंद करने की कोशिश की थी तो हमने उनकी पांच बसें बंद कर दी.

यह भी पढ़ें-जयंती विशेष: आगरा से लेकर दिल्ली तक मिर्ज़ा ग़ालिब के बारे में सबकुछ जानिए

Last Updated : Dec 27, 2019, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details