48 घंटे के प्रतिबंध के बाद मेनिका गांधी के रोड-शो में उमड़ा जनसैलाब, हुई पुष्प वर्षा - सुलतानपुर
मेनिका गांधी सुलतानपुर में गुरुवार को रोड-शो के लिए निकली. केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी के नामांकन से पूर्व सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के घेरे मे सुलतानपुर रहा. नामांकन जुलुस दरियापुर बाद मंडी चौराहे चौक खाने चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ रवाना हो रहा है.
मेनिका गांधी ने किया रोड-शो.
सुलतानपुर: निर्वाचन आयोग के 48 घंटे के प्रतिबंध के बाद मेनिका गांधी रोड-शो के लिए निकली है. रोड शो के दौरान लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा की. जगह-जगह महिलाओं ने उनका अभिनंदन किया और मुखौटा लगाकर उनके समर्थन का एलान किया.
- गुरुवार की सुबह केंद्रीय मंत्री मेनिका गांधी ने अपने आवास पर पूजन अर्चन किया.
- सुबह 10 बजे के बाद निर्वाचन आयोग का प्रतिबंध समाप्त हुआ और रोड शो की तैयारियां तेज हो गई. शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने छतों से पुष्प वर्षा की.
- उनके निवास स्थान से लेकर इलाहाबाद फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर फूल ही फूल नजर आए.
- नामांकन कक्षा के 200 मीटर की परिधि में बैरिकेडिंग की गई थी. पहिया वाहन और दोपहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.
- इस दौरान बीजेपी में गजब का उत्साह रहा. नामांकन जुलुस के दौरान प्रमुख मार्गों और चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति रही. शहर बैरिकेडिंग के जरिए पूरी ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है.
- सुलतानपुर जिले के सदर विधायक सीताराम वर्मा, विधायक देव मणि त्रिपाठी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम समेत अन्य पदाधिकारी मेनिका गांधी के रथ पर मौजूद रहे.