आयोग की सख्ती के बावजूद सरकारी इमारतों पर लगाए जा रहे मेनका के पोस्टर - कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त का सरकारी भवनों पर प्रचार सामग्री नहीं लगाने का फरमान सुलतानपुर में अमल में नहीं आ पा रहा है. यहां आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है.
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का उड़ता मखौल
सुलतानपुर: शहर में आयोग के दिशा-निर्देशों का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा हैं. यहां पर सुलतानपुर से मेनका गांधी के पोस्टर जमकर सरकारी भवनों पर लगाए जा रहे हैं. मेनका गांधी सुलतानपुर से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी हैं, वह यहां गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह के साथ राजनीतिक रण में हैं.
- पिछले 2 दिनों से सरकारी भवनों पर मेनका गांधी के पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
- नगर पालिका कर्मचारियों की टीम इन पोस्टरों को हटाने का काम कर रही है.
- भाजपा के सुलतानपुर जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.