सुलतानपुर: जिले में रोजोना कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिले के दौरे पर आए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-2 अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. हर एल-2 अस्पताल में 5 से 10 वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाई गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में 1 लाख 58 हजार अतिरिक्त बेड लगाए जाएंगे.
निजी अस्पताल के ब्लड डोनेशन कैंप शुभारंभ के बाद जिला विकास भवन में स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली. डीएम सी इंदुमती ने बताया कि पाए जाने वाले नए मरीज के इलाज और खाने के बेहतर इंतजाम अस्पताल में किए गए हैं.