सुलतानपुर: तत्कालीन सांसद वरुण गांधी की मदद से 110 बेड के एमसीएच विंग को वेंटिलेटर की सुविधा मिलने वाली है. अस्पताल में पूरी मशीनरी पहुंच चुकी है. इसे बस इंस्टाल करना है. इसके शुरू होते ही मरीजों को लखनऊ, वाराणसी और इलाहाबाद उपचार के लिए नहीं भागना पड़ेगा.
तत्कालीन सांसद वरुण गांधी ने जिला अस्पताल को बेहतर करने के लिए ठोस कदम उठाए. उन्होंने सांसद निधि से एमसीएच विंग का निर्माण कराया था. 100 बेड का यह अस्पताल प्रसूता महिलाओं के लिए है. बच्चों के इलाज के लिए एनआईसीयू वार्ड भी बनाया गया है, लेकिन अभी तक वेंटिलेटर के अभाव में विंग अधूरा था. अब वेंटिलेटर की व्यवस्था भी जल्दी ही मिलने लगेगी.