सुलतानपुर: राम जन्मभूमि निर्माण का संकल्प लेते हुए अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली. समाधि लेने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस दौरान सक्रिय देखे गए. इन सबके बावजूद भूमि समाधि लेने की आला अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी.
राम मंदिर निर्माण का संकल्प, मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू-समाधि - राम मंदिर निर्माण का संकल्प
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में राम मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार को तीन दिनों के लिए मौनी महराज ने भूमि समाधि ले ली. इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही.
मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू समाधि.
15 अगस्त को समाधि से निकलेंगे मौनी महराज-
- राम पथ गमन के दौरान माता सीता ने सीता कुंड घाट पर स्नान किया था.
- इसी घाट पर सवा लाख दीपक का दान करते हुए मौनी महाराज ने अपना यज्ञ पूरा किया.
- अंतिम चरण में उन्होंने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली.
- भूमि समाधि से पहले उन्होंने महाकाल की विराट आरती की.
- इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही.
मौनी महराज अब तक 54 समाधि ले चुके हैं. 55वीं समाधि तीन दिन के लिए है. 15 अगस्त की दोपहर मौनी महाराज समाधि से निकलेंगे. इस दौरान उन्हें दूध से नहलाया जाएगा. लोगों से मिलेंगे और यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
-मौनी महाराज के शिष्य