सुलतानपुरःनकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यापारी की दुकान में घुसकर 87 हजार रुपये की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली अंतर्गत अमहट क्षेत्र का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं व्यापार मंडल ने घटना के जल्द से जल्द खुलासे की मांग की है.
सुलतानपुर: नकाबपोश बदमाशों ने किराना दुकान से लूटे 87 हजार रुपये और सोने की चेन - हिंदुस्तान लीवर एजेंसी में लूट
यूपी के सुलतानपुर में एक दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने 87 हजार रुपये और एक सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब दुकान में काम चल रहा था.
मामला नगर कोतवाली अंतर्गत अमहट क्षेत्र का है. यहां अरविंद कुमार त्रिपाठी की किराना की दुकान है. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि रात लगभग 8:30 बजे दुकान पर काम चल रहा था. इसी बीच अचानक दुकान के अंदर दो लोग मुंह में कपड़ा बांधकर आए और तमंचा लगाकर धमकाने लगे. साथ ही झपट्टा मारकर गल्ले में रखा 87,000 रुपये और एक सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. वहीं ने मामले में फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है मगर अभी पुलिस इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर : ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत, 3 की मौत, 12 घायल