सुलतानपुर:जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितयों में हो गई. परिजन ससुराल वालों पर दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
घटना जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की है. कटका लहौटा निवासी राम मिलन ने 18 जून 2020 को क्षेत्र के कारेबन निवासी विपिन अग्रहरि पुत्र मुन्नू के संग बेटी अंजली का विवाह बड़े धूमधाम से किया था. हैसियत के मुताबिक बेटी को पिता ने दान-दहेज भी दिया था. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही अंजली को सुसराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. अंजली ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाली बात मायके वालों को बताई. परिजनों ने अंजली के ससुराल वालों से बातचीत की और मामले को शांत कराया. लेकिन, फिर हर 20 और 25 दिन बाद समान कहानी रहती. अंजली ने एक साल पहले बेटे रुद्र को जन्म दिया था. परिजनों ने महिला के पति पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-अतिरिक्त दहेज के लिए पति ने पत्नी को किया जलाने का प्रयास