उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में बारिश का कहर: 92 मकान क्षतिग्रस्त, 12 से अधिक मवेशियों की मौत - सुलतानपुर में बारिश का कहर

यूपी के सुलतानपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जिले में बारिश के चलते 92 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 3 पूरी तरह से धराशाई हो गए. वहीं इसके चलते 12 से अधिक मवेशियों की मौत भी हो चुकी है.

िि

By

Published : Sep 28, 2019, 8:18 AM IST

सुलतानपुर: 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके चलते जहां कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तो वहीं तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए. इसके साथ ही कई मवेशियों की मौत हो गई. प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को निगरानी के लिए लगाया है.

मामले की जानकारी देते अपर जिलाधिकारी.

24 सितंबर से लगातार जिले में बारिश हो रही है. रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन बाधित हो गया है. तीन दिन के भीतर 92 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि धम्मौर, बल्दीराय और भदैया ब्लॉक में तीन कच्चे भवन पूरी तरह धराशाई हो गए.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के आकलन के लिए लेखपाल, तहसीलदार समेत अन्य राजस्वकर्मियों को लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: अव्यवस्थाओं के विरोध में धरने पर बैठे रेलवे कर्मचारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीमों को सतर्क किया गया है. जिन स्थानों पर जलभराव है, वहां पानी निकला जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

-उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी

शहर समेत ग्रामीण अंचल में बारिश के चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. प्राथमिक स्कूल 2 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं. बाढ़ से निपटने के लिए जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को नियमित गश्त करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details