सुलतानपुर: 36 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इसके चलते जहां कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं तो वहीं तीन मकान पूरी तरह से धराशाई हो गए. इसके साथ ही कई मवेशियों की मौत हो गई. प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को निगरानी के लिए लगाया है.
24 सितंबर से लगातार जिले में बारिश हो रही है. रुक-रुककर हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन बाधित हो गया है. तीन दिन के भीतर 92 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि धम्मौर, बल्दीराय और भदैया ब्लॉक में तीन कच्चे भवन पूरी तरह धराशाई हो गए.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षतिग्रस्त मकानों के आकलन के लिए लेखपाल, तहसीलदार समेत अन्य राजस्वकर्मियों को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: सुलतानपुर: अव्यवस्थाओं के विरोध में धरने पर बैठे रेलवे कर्मचारी