सुलतानपुर: भाजपा सांसद मेनका गांधी जिले में दौरा करने आईं, जहां पर उन्होंने सीड बम के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण कराने की बात कही. मेनका गांधी ने लोगों से कहा कि खुद रोजगार परक सेंटर से सीड बम खरीदें. मीडिया से बात करने के दौरान जिला अस्पताल में हो रही दलाली पर सांसद ने अनभिज्ञता दिखाई.
सीड बम का परीक्षण
- सुलतानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने गोमती नदी के तटों को हरा-भरा करने के लिए सीड बम गिराने की कवायद शुरू की थी.
- जिले में गोमती नदी के किनारे गिराए गए लगभग 14 लाख सीड बम में अंकुरण कम होने के मुद्दे पर मेनका गांधी ने गंभीरता दिखाई है.
- सांसद ने कहा कि वे अपने गार्डन में सीड बम गिराएंगी और इसका परीक्षण भी करेंगी.
- अगस्त से सितंबर माह में हुए सीड बम की बमबारी में कई वैरायटी के बीज शामिल रहे.
- इसे मिट्टी और गोबर का लेप करके तैयार किया गया.
- पंचायत विभाग और रोजगार पर कार्यक्रम से जुड़ी महिलाओं को शामिल किया गया, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल सके.