सुलतानपुर: मेनका गांधी को ने सुलतानपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि सबसे लंबे समय तक सांसद रहने वाले लोगों को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, मैं उन सांसदों में से एक हूं. वहीं सुलतानपुर के विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सीएम योगी से छह मुद्दों पर वार्ता हुई है. जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा.
सुनें, प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने के सवाल पर क्या बोलीं मेनका गांधी - sultanpur news
लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर मेनका गांधी ने कहा कि संसद में सबसे लंबे समय तक काम करने वाले लोगों को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है, मैं उनमें से एक हूं.
प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बोलीं मेनका गांधी.
सुलतानपुर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
- मेनका गांधी के सुलतानपुर पहुंचने पर उनका फूल-मालाओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
- बस स्टेशन पर पुलिस पिकेट के सामने भाजपा की महिला विंग ने भी उनका अभिवादन किया.
- इसके बाद वह पूर्व पर्यटन मंत्री विनोद सिंह के साथ केएनआई फरीदीपुर कॉलेज पहुंची, जहां उन्होंने भोजन ग्रहण किया.
मेनका गांधी ने मीडिया से की बात
- लंबे कार्यकाल के लोग बनते हैं प्रोटेम स्पीकर, मैं भी उनमें से एक हूं.
- सुलतानपुर चीनी मिल समेत छह मुद्दों पर सीएम योगी से हुई चर्चा.
- कम वोटों से जीत पर बोलीं मिल सकते थे और भी अधिक वोट
- लोकसभा चुनाव में जीत मिलने पर खुश हूं.