सुलतानपुर: जिले में ग्रामीण अंचल के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिला अस्पताल के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए मेनका गांधी ने 72 गांव में स्वास्थ्य केंद्र खोलने की शुरुआत कर दी. मंगलवार को दौरे के पहले दिन उन्होंने आबादी के क्षेत्र के लिए यह तोहफा दिया. उन्होंने कहा कि कुछ स्वास्थ्य केंद्र सही ढंग से नहीं बने हैं, उसे फिर से बनवाया जाएगा.
मेनका गांधी मंगलवार को कुड़वार ब्लाक पहुंची, जहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की हकीकत देखी. निर्माण कार्य बेहतर नहीं मिलने पर नए सिरे से निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया. मेनका गांधी ने सुलतानपुर वासियों को नवोदय विद्यालय की सौगात दी. इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार से 50 करोड़ की स्वीकृत कराया था. मेनका गांधी ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को मैं धन्यवाद देती हूं. इससे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा. बच्चे शिक्षित होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा.