सुलतानपुर : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की शुरुआत सीएम योगी ने सोमवार को किया. वहीं सांसद मेनका गांधी ने सुलतानपुर में कहा कि अभ्युदय कोचिंग योजना से जरुरी था कि प्राथमिक विद्यालयों के सुधार किया गया होता. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों का ढांचा और पठन-पाठन सुधरेगा तो अपने आप बच्चों में निखार आएगा और आगो बढ़ जाएंगे.
सीएम योगी के 'अभ्युदय योजना' पर मेनका का तंज, 'पहले प्राथमिक विद्यालयों में करें सुधार' - 128 करोड़ रुपए स्वीकृत
सुलतानपुर के दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पर बोलते हुए कहा कि सरकार को पहले प्राथमिक विद्यालयों में सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालय सुधरेंगे तो अपने आप बच्चों के शिक्षा का स्तर निखर जाएगा.
दरअसल मेनका गांधी के सुलतानपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने टोल प्लाजा पर उनका स्वागत किया. इस दौरान सुलतानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय बनाए जाने को सांसद मेनका गांधी ने बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि नागपुर से बड़े पदाधिकारी आ रहे हैं, यह गर्व की बात है. मेनका गांधी ने पूर्व मंत्री विनोद सिंह को भूमि देने के लिए आभार जताया.
128 करोड़ की सौगात
मेनका गांधी ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जिले के सड़कों के लिए 128 करोड़ रुपए स्वीकृत कराया है. इससे जिले में 144 किलोमीटर सड़कें बनेंगी और विकास को नया आयाम मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में और सुधार की जरूरत है. उन्होंने बताया कि 70 प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत बदलाव की शुरुआत की गई थी, जिसका आंकड़ा अब 200 पहुंच चुका है.