उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोलीं मेनका गांधी, वोट प्रतिशत के आधार पर ही होगा क्षेत्र का विकास - सुल्तानपुर न्यूज

2019 लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी का बयान फिर चर्चा में है. इस बार उन्होंने वोटर्स से कहा कि सभी क्षेत्रों में उन्हें मिले मत प्रतिशत के आधार पर ही विकास कार्य किया जाएगा. इससे पहले भी मुस्लिम वोटर्स को लेकर दिए बयान पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान.

By

Published : Apr 15, 2019, 11:06 AM IST

सुल्तानपुर : जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने एक और विवादित बयान दिया. कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से उन्हें जितना मतदान प्रतिशत मिलेगा, उसी हिसाब से विकास प्रतिशत का खाका भी खींचा जाएगा.

मेनका गांधी ने फिर दिया विवादित बयान.

क्या-क्या कहा मेनका गांधी ने?

  • बल्दिराय तहसील इलाके में रविवार को आयोजित किया गया था कार्यकर्ता सम्मेलन
  • बूथ स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे उपस्थित
  • इस दौरान मेनका गांधी ने विकास का रोडमैप लोगों को बताया
  • ए, बी, सी और डी श्रेणी में बांटे जाएंगे क्षेत्र, फिर होगा विकास कार्य
  • वोट प्रतिशत के आधार पर बांटी जाएंगी श्रेणियां
  • 80 प्रतिशत वोट वाला क्षेत्र होगा 'ए', 60 फीसदी वाले क्षेत्र की श्रेणी होगी 'बी', 50 फीसदी वाला 'सी' और 50 फीसदी से कम वोट मिलने पर श्रेणी 'डी'
  • 'डी' श्रेणी वाले क्षेत्र में सबसे अंत में होगा विकास कार्य

इससे पहले भी मुस्लिम वोटरों को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा था कि वे मुस्लिम वोटरों के बिना भी चुनाव जीत जाएंगी. वहीं जब मुस्लिम वोट दिए बिना काम कराने आते हैं, तो उनका जी खट्टा हो जाता है. उन्होंने साफ कहा था कि अगर चुनाव के बाद काम कराना चाहते हैं तो भाजपा को वोट जरूर दें. उनके इस बयान के पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details