सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ने विश्व पटल पर भारत का कद बढ़ाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. सुलतानपुर दौरे के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि जब भारत बोलता है, तो पूरी दुनिया के देश सुनते हैं. ओबामा, ट्रंप के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति वाइडन ने भी हिंदुस्तान को अहमियत दी है.
सांसद मेनका गांधी ने गुरुवार को दौरे के दूसरे दिन मुरली मिश्र का पुरवा, खुनका बहादुरपुर रतापुर धर्मदासपुर चौबे का पुरवा फूलपुर कौढीयावा एवं नगर क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों से संवाद कर केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी. इसके पहले शुक्रवार सुबह अपने कैंप कार्यालय पर जनता दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन समस्याओं का निस्तारण किया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक तरफ जहां अपनी नीतियों से देश को मजबूत करने का काम किया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत देश को गौरवान्वित करने का काम किया है.
मेनका गांधी बोलीं, विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण फैसले के लिए पीएम मोदी से ली जाती है सहमति - सुलतानपुर दौरे पर मेनका गांधी
सुलतानपुर के दौरे पर सांसद मेनका गांधी ने जनका दर्शन में लोगों की समस्या को सुना. वहीं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर जो यह ऊंचा स्थान दिया है. उसके लिए हम उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. ओबामा, ट्रंप के बाद बाइडन ने भी भारत को बहुत सम्मान दिया है.
प्रधानमंत्री के विदेश दौरे को लेकर गांधी ने कहा कि आज विश्व स्तर पर जब कोई बड़ा फैसला लेना होता है तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सहमति ली जाती है, यह गौरव की बात है. सांसद ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में विश्व के शक्तिशाली संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के तीनों राष्ट्रपतियों ने अपने-अपने कार्यकाल में हमारे प्रधानमंत्री को भरपूर सम्मान दिया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को अंतरराष्ट्रीय पटल पर जो यह ऊंचा स्थान दिया है. विश्व पटल पर भारत उन देशों में से है कि जब यहां के लोग बोलते हैं तो दुनिया के लोग उन्हें सुनते हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है.