सुलतानपुर का लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं, बदले जाएं अधिकारी :मेनका गांधी - सुलतानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मारपीट
चुनाव के दौरान गठबंधन प्रत्याशी के द्वारा बीजेपी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर मेनका गांधी ने कहा कि हमें कमर कसकर काम करने की जरूरत है. सुलतानपुर में लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं है. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के परिवर्तन की तरफ इशारा किया.
मेनका गांधी.
सुलतानपुर: गठबंधन के प्रत्याशी रहे बाहुबली चंद्र भद्र सिंह की तरफ से चुनाव के दौरान की गई मारपीट, धमकियां देने, भाजपाइयों को प्रताड़ित करने के मामलों को सांसद मेनका गांधी ने संजीदगी से लिया है. सीएम योगी से मिलने के बाद मेनका गांधी ने सुलतानपुर में लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होने की बात कही.
- चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का मामला
- मेनका गांधी ने कहा कि हमें कमर कसकर काम करने की जरूरत है.
- मेनका गांधी ने सुलतानपुर में लॉ एंड ऑर्डर ठीक नहीं होने की बात कही.
- बातों ही बातों में उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के परिवर्तन की तरफ भी इशारा किया.