उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता को मेनका की हिदायत, सांसद कार्यालय पर बैठें और सुनें जनता की समस्याएं - मेनका गांधी ने बीजेपी नेताओं को दी हितायत

यूपी के सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने क्षेत्र के भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी से कहा कि वो सांसद कार्यलय पर बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनें, यह सांसद का व्यक्तिगत कार्यालय नहीं है.

etv bharat
मेनका गांधी ने बीजेपी नेताओं को दी हितायत.

By

Published : Mar 4, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 2:07 PM IST

सुलतानपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया. फिजियोथेरेपी सेंटर के शुभारंभ के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि सांसद कार्यालय मेरा ही नहीं आपका भी है, यहां पर आप बैठें, जनता की समस्याएं सुनें. इससे भाजपा का एजेंडा भी साकार होगा.

मेनका गांधी ने बीजेपी नेताओं को दी हितायत.

निशाने पर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता
सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी शहर के विनोबापुरी स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ करने बुधवार की सुबह पहुंचीं. यहां उन्होंने अत्याधुनिक मशीनों वाले इस फिजियोथेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को भी नसीहत दी. इस दौरान काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील त्रिपाठी मेनका गांधी के निशाने पर रहे.

यहां बैठ फरियादियों की समस्याएं सुनें भाजपा नेता
भाजपा नेता सुशील त्रिपाठी से रूबरू होने के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि सांसद कार्यालय पर आपको भी बैठना चाहिए, वह मेरा व्यक्तिगत कार्यालय नहीं है. इससे यहां आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा. साथ ही इससे हमारी पार्टी का काम और भी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर की पूर्व प्रेमी की हत्या, गिरफ्तार

Last Updated : Mar 4, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details