सुलतानपुरःपूर्व कैबिनेट मंत्री और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 25 से 40 लाख रुपये की बोली लगने को मुद्दा बनाया है. उन्होंने कहा कि रिश्वत लेने वाला यदि काम मांगेगा तो उसे हम जूता दिखाएंगे. उन्होंने अपील की कि इस बार आप बिना रिश्वत के अध्यक्ष का चयन करिए. अपने हाथ से विकास कार्य का एजेंडा दीजिए और काम का दबाव बनाइए.
इस बार बिना रिश्वत के चुना जाए जिला पंचायत अध्यक्ष: मेनका गांधी
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सांसद मेनका गांधी इन दिनों भ्रमण पर हैं. रविवार को उन्होंने बिना रिश्वतखोरी के जिला परिषद अध्यक्ष चुनने की अपील की.
इसे भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर भाजपा को टक्कर देगी आप, इनको दी जिम्मेदारी
मेनका बोलीं- अगर जेवर बिका तो मिलेगा सदस्य को जूता
पिछले सारे जिला पंचायत के इलेक्शन में कोई आदमी उम्मीदवार बनता है, उसके पक्ष में 25 से 40 लाख रुपये की बोली लगाई जाती है. रिश्वत के बल पर वोट खरीदा जाता है. कोई हमसे वोट के बदले में पैसा मांगे तो मैं जेवर बेचकर वोट तो दे दूंगी, लेकिन दोबारा कोई काम कहने पर उसे जूता दिखाऊंगी. इस बार मैं चाहती हूं कि जिला पंचायत के अध्यक्ष लेकिन बिना रिश्वतखोरी के बने.