उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाहुबली सोनू-मोनू का गढ़ धनपतगंज गहरा कुआं है, सावधान रहिए : मेनका गांधी - सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी

यूपी के सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी जनप्रतिनिधि मेल कार्यक्रम में पहुंची. यहां उन्होंने युवा प्रधानों से आह्वान किया कि आपलोग मिलकर 200 पौधें लगाएं.

सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी
सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी

By

Published : Aug 4, 2021, 3:07 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने बल्दीराय तहसील क्षेत्र में हुए जनप्रतिनिधि मेल कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान कई गांव के प्रधान भी शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मेनका गांधी ने सभी की हौसला अफजाई की और हरित क्रांति फैलाने के लिए युवा प्रधानों से आह्वान किया. उन्होंने प्रधानों से वादा लिया कि आप 200 पौधे लगाएंगे. उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगाइए, जिससे इसका फायदा आने वाली पीढ़ियो को मिले. उन्होंने कहा कि वन विभाग की तरफ से ऐसे पौधे मुफ्त में दिए जा रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद मेनका गांधी और बाहुबली प्रत्याशी चंद्र भद्र सिंह का आमना-सामना हुआ था. इसके बाद से दोनों के बीच तकरार बढ़ गई थी. कई बार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. दोनों को एक दूसरे का प्रबल प्रतिद्वंदी माना जाता है. यशभद्र सिंह मोनू जोकि धनपतगंज ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख हैं. सांसद मेनका गांधी ने बाहुबली के गढ़ को गहरा कुआं करार दिया और खुद को मां की तरह नागरिकों का सेवक बताया. बता दें कि चंद्र भद्र सिंह इस समय गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में जेल में निरुद्ध चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details